Breaking News

कोरोना का कहर, भायखला जेल में मिले 39 संक्रमित

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा। मुंबई की भायखला जेल में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आया है। पिछले 10 दिनों के अंदर छह बच्चों समेत कुल 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक, कुल 120 कर्मचारी और कैदियों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें से 39 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, इनमें कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं फिर भी सभी कोविड संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इस दौरान कुल 120 कैदियों की जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि संक्रमण से पीड़ित 39 में से 36 को पास के पाटनवाला स्कूल में क्वारंटाइन में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है। वहीं, एक गर्भवती महिला को एहतियात के तौर पर जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *