Breaking News

कोरोना संक्रमण के चलते राज्यसभा सांसद राजीव सातव का निधन, प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का रविवार को निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। तब से उनका पुणे के जहांगीर अस्पताल में इलाज चल रहा था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद राजीव सातव का कोरोना से उबरने के बाद निधन हो गया। सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी। सातव (46) की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनका जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। उनके निधन पर पीएम मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव के निधन पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा, वह एक प्रतिभाशाली सांसद थे और लोगों की सेवा के लिए गहराई से प्रतिबद्ध थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य सभा सांसद राजीव सातव के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘ संसद के मेरे मित्र श्री राजीव सातव जी के निधन से व्यथित हूं। वह बहुत क्षमता वाले उभरते हुए नेता थे। उनके परिवारजनों, मित्रों और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।’

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है। वह विशाल क्षमता वाले नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को असली रूप दिया। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्यार।’

 

 

 

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *