कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी. आर. सिंह के मार्गदर्शन में महिला अध्ययन केंद्र की अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश वर्मा की उपस्थिति में 150 महिला/ पुरुषों को कोरोना टीका की प्रथम डोज़ दी गई। बुधवार को कोविड-19 का टीका लगवाने वालों में 18 से 45 एवं 45 से अधिक दोनों आयु वर्ग की महिला/ पुरुषों का टीकाकरण किया गया। जिले के चिकित्सा विभाग के कार्मिकों द्वारा वृहद स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर मिथिलेश वर्मा ने कहा कि अनूपपुर गांव के सभी महिला /पुरुष जिनकी आयु 18-45 एवं 45 से अधिक वर्ष के हैं, सभी का टीकाकरण हुआ। डॉ. अशोक कुमार ने बताया की असई, प्रतापपुर एवं फुंदा गांव के लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि टीका पूर्णतया सुरक्षित है। इस टीकाकरण उत्सव के दौरान सुबह से ही लोगों की कतार लग गई, लोगों में आत्मविश्वास दिखाई दिया। टीकाकरण के लिए आधार कार्ड देखकर तत्काल पंजीकरण किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण हेतु चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में देखने को मिला कि वरिष्ठ नागरिक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी बड़े उत्साह पूर्वक प्रथम डोज का टीका लगवाया। इस अवसर आंगनवाड़ी की सुषमा पाल, आशा बहू एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शिवानी, प्रतिभा एवं रानी देवी उपस्थित रहे।