लखनऊ। भारत सरकार के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि के संचालन एवं आहरण वितरण की प्रक्रिया की जानकारी के लिए पीएफएमएस केंद्रीय कार्यालय द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक में तीन दिवसीय कार्यशाला का अयोजन किया गया।
कार्यशाला के आयोजन में सहयोग कर रहे संदीप कुमार, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विभाग राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ ने बताया कि 19 जून से 21 जून तक आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश के 59 विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थानों के विभिन्न विभागों के 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला के दूसरे दिन निदेशक प्राविधिक शिक्षा अन्नावि दिनेश कुमार ने प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनका फीडबैक जाना। इस कार्यशाला के समन्वयक सहायक निदेशक ए. पी. तिवारी थे। कार्यशाला का आयोजन राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ।