Breaking News

पोषण पखवाड़े का 7वां संस्करण मनाएगा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) कुपोषण से निपटने के लिए 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़े का 7वां संस्करण मनाएगा। इस वर्ष के पोषण पखवाड़े में चार प्रमुख विषयों पर जोर दिया जाएगा: जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी/नागरिक मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, सीएमएएम के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे से निपटने हेतु स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना।

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रमुख पहल पोषण अभियान कुपोषण से लड़ने के अपने मिशन को जारी रखे हुए है, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है। इस वर्ष का पोषण पखवाड़ा सामग्री, सेवा वितरण, प्रचार-प्रसार और परिणामों को मजबूत करने में सहायक होगा। व्यापक मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के हिस्से के रूप में यह पहल स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और बीमारियों और कुपोषण के खिलाफ प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

पोषण पखवाड़ा के उद्घाटन दिवस पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर 18 भागीदार मंत्रालयों के अधिकारियों, राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वेबकास्ट के जरिये संबोधित करेंगी। वेबकास्ट लिंक: https://webcast.gov.in/mwcd (8 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे)

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी पखवाड़े के पहले सप्ताह में अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगी, ताकि राज्य में महिलाओं और बच्चों के लिए सहायता को मजबूत करने के उद्देश्य से चल रही पहलों का मूल्यांकन किया जा सके। मंत्री महोदया का यह दौरा कल्याण सेवाओं में सुधार करने और कमजोर वर्गों की सुरक्षा और उनकी सुख-समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सरकार के निरंतर प्रयासों के अनुरूप है।

यह पोषण पखवाड़ा परिणामोन्मुखी होगा। इसका उद्देश्य घर-घर जाकर, सामुदायिक संपर्क कार्यक्रमों, पहचान अभियानों और गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर शिविरों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण परिणामों को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाना है। इसका लक्ष्य समुदाय को समग्र पोषण के बारे में शिक्षित करना, स्तनपान और पूरक आहार को बढ़ावा देना तथा पोषण ट्रैकर के लाभार्थी/नागरिक मॉड्यूल को समुदाय के सशक्तिकरण और भागीदारी के साधन के रूप में लोकप्रिय बनाना है।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए पोषण अभियान में देशभर में छह सफल पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। पोषण पखवाड़ा के दौरान आयोजित जन आंदोलन गतिविधियां इस मंत्रालय तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि इसमें ग्रामीण विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय आदि भागीदार मंत्रालयों की मजबूत सहभागिता रहती है, जो इस अवधि के दौरान विभिन्न आयोजन/अभियान चलाते हैं। पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत देश भर के राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा नियोजित विभिन्न गतिविधियां/कार्यक्रम भी ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को प्रदर्शित करेंगे।

 

About rionews24

Check Also

दो दिवसीय प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

कनपुर। जन शिक्षण संस्थान कानपुर, कानपुर देहात एवं उन्नाव के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *