मुंबई। साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव कर दिया है। फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर बताया है कि उनकी ये फिल्म अक्टूबर 2021 तक सिल्वर स्क्रीन नहीं पहुंच पाएगी। फिल्म निर्देशक की ओर से जारी किए गए इस बयान में बताया गया है कि फिल्म प्लान के मुताबिक अक्टूबर 2021 में रिलीज नहीं हो पाएगी।
ट्वीट में लिखा है, ‘अक्टूबर 2021 तक रिलीज करने के उद्देश्य से फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन करीब-करीब पूरा हो चुका है। लेकिन जैसा कई लोग जानते हैं कि हम इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन्ड कर रहे हैं। हालांकि हम एक नयी रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं कर सकते क्योंकि थियेटर्स अनिश्चितकालीन के लिए बंद हैं। जितना जल्दी हो सकेगा हम फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करेंगे जब दुनिया के बाजार पूरी तरह से खुल सकेंगे।’
Post production nearly done to have #RRRMovie ready by October’21.
But as known to many, we are postponing the release but cannot announce a new date with theatres indefinitely closed.
We will release at the earliest possible date when the world cinema markets are up and running.— RRR Movie (@RRRMovie) September 11, 2021
बता दें कि निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म को लेकर निर्माता कई दमदार लुक पोस्टर्स और मेकिंग वीडियो रिलीज कर चुके हैं। जिसकी वजह से लोगों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बना ही हुआ है।