Breaking News

बारिश से नोएडा और गाजियाबाद का मौसम हुआ सुहावना

नोएडा। चक्रवाती तूफान ताउते का असर अब उत्तर भारत के मौसम पर दिखने लगा है राजधानी दिल्ली में बुधवार से हल्की बारिश हो रही है वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। जिससे न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया। बारिश से नोएडा और गाजियाबाद का मौसम सुहावना हो गया और लोगों के चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है। इससे पहले, मंगलवार को भी नोएडा, गाजियाबाद में हल्के और घने बादल छाए रहे थे। बता दें कि मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया था। 

अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद बुधवार सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। बरसात के चलते यहां पर न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया। बारिश से नोएडा और गाजियाबाद का मौसम सुहावना हो गया और लोगों के चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है। इससे पहले, मंगलवार को भी नोएडा, गाजियाबाद में हल्के और घने बादल छाए रहे थे। बता दें कि मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया था।

बारिश से किसान खुश हैं। यह बारिश खेती किसानी के लिए काफी लाभदायक साबित होगी। किसानों का कहना है कि इस बारिश से खरीफ की फसलों के लिए तैयारी में काफी मदद मिलेगी। जहां खेतों की जुताई का काम शुरू हो जाएगा, वही धान की नर्सरी भी समय रहते डाल देंगे। मेंथा, मक्का, गन्ना एवं सब्जियों के लिए यह बारिश अमृत बनकर साबित होगी,  लेकिन आम की फसल को होने वाले नुकसान के रूप में भी देखा जा रहा है।

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *