कानपुर नगर। प्रदेश सरकार के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टण्डन ने कानपुर नगर के समग्र विकास हेतु 80.53 करोड़ रुपये की कुल 351 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पटरी दुकानदारों को दस-दस हजार रुपये के ऋण तीन लाभार्थियों को, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत तीन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी तथा चार कर्मियों को अनुकंपा के आधार पर नगर निगम में नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण हर एक पर कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कानपुर को सेंट्रल फाइनेंस कमीशन द्वारा मिले धन से वायु प्रदूषण और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए काफी प्रोजेक्ट शुरू होने वाले है। उन्होंने कहा कि जो नाले टेप किये गए है उनका जल एसटीपी के जरिये शोधन करके गंगा जी में प्रवाहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त क्षमता की एसटीपी उपलब्ध है लेकिन कभी कभी अधिक वर्षा होने पर ओवरफ्लो हो जाता है इसके लिए भी रास्ता निकाला जा रहा है। वही जो नाले टेप नहीं है उन्हें बायो रेमेडियल के जरिये शोधित किया जा रहा है और गंगा जी में एक बूँद भी दूषित जल न गिरे इसके पूरे प्रबंध किया जा रहा है।
कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार मौजूद रहे।