कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित नगला निरंजन दीवानी रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर विश्व विद्यालय की प्रबन्ध मंडल सदस्या पूनम द्विवेदी ने केन्द्र पर आयोजित महिला सशासक्तिकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों से अहवाहन किया कि केन्द्र द्वारा प्राप्त नवीनतम प्रजातियों को अपने क्षेत्र के 10 गांव आगे एवं 10 गांव पीछे तक प्रसारित करें ताकि जनपद का विकास हो।
कार्यक्रम के शुभारंभ में महिला वैज्ञानिक डाक्टर आकांक्षा चौधरी ने पूनम द्विवेदी को पुष्प गुच्छ एवं साल देकर स्वागत किया।तथा केंद्र अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी अथितियों का स्वागत किया व केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। सदस्य प्रबन्ध मंडल तथा उनके साथ पधारे राकेश चन्द्र द्विवेदी एवं श्रीराम पचौरी का स्वागत जनपद के जनप्रतिनिधि कविता राठौर जिला उपाध्यक्ष, भा.ज.पा., साधना तिवारी जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा, ममता चौहान विधानसभा प्रभारी, मंजूषा चौहान एवं सीमा चौहान द्वारा माल्यार्पण कर किया गया| मुख्य अतिथि द्वारा केंद्र पर चंदन का वृक्षा रोपण किया गया व केंद्र पर चल रही समस्त प्रदर्शन इकाइयों का अवलोकन सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ कर कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार एवं वैज्ञानिक डॉ. देवेंद्र स्वरुप, डॉ. विकास रंजन चौधरी, डॉ. आर.एन. सिंह, डॉ. आकांक्षा चौधरी, डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान एवं मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र कुमार वर्मा ने जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रगतिशील महिला कृषक एवं कृषक मनु कुमारी, मोहनी देवी, सरिता चौहान, मेघ सिंह, पंकज कुमार, वीरेंद्र सिंह, सिराज अहमद, श्री उदयवीर सिंह, कुंवर पाल सिंह आदि से सदस्या ने केंद्र की गतिविधियों के संबंध में जानकारी लीं।