मुंबई। चर्चित धारावाहिक महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबरों ने सभी को चौंका दिया। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ी कि मुकेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं रहे। हालांकि, अब इन गलत खबरों पर खुद मुकेश खन्ना ने सामने आकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो पूरी तरह ठीक हैं। मुकेश ने कहा, ‘भाई मैं ये बताने के लिए आपके सामने आया हूं कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं। मुझे इस अफवाह का खंडन करने को कहा गया है और मैं ये खंडन करता हूं। इसके साथ ही मैं निंदा करता हूं जो लोग ऐसे खबरों को फैला देते हैं. यही सोशल मीडिया की दिक्कत है।’
मुकेश ने आगे कहा, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं और जब आप लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं तो मुझे क्या हो सकता है. थैंक्यू सो मच मेरी इतनी चिंता करने के लिए. मुझे कई लोगों के फोन आ रहे हैं। आप सभी का शुक्रिया।
इससे पहले भी कई और जाने-माने सितारों के निधन की झूठी खबरें फैल चुकी हैं। बीते दिनों टीवी धारावाहिक रामायण के ‘रावण’ यानी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबरों को झूठा बताया था। उन्होंने लोगों से दरख्वास्त की है कि ऐसी अफवाहें ना उड़ाएं। इसके अलावा मीनाक्षी शेषाद्री को लेकर भी ऐसी ही अफवाहें सामने आ चुकी हैं।