Breaking News

यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, 2 महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत

मथुरा। आगरा-दिल्‍ली यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ। मंगलवार देर रात नौहझील थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 68 के समीप तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर इनोवा कार पर पलट गया। कार सवार 2 महिलाओं सहित सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेस वे कर्मी सहित बचाव दल मौके पर पहुंच गया। मरने वाले लोग जींद, हरियाणा के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ दूसरी तरफ इनोवा कार के ऊपर पलट गया । इनोवा में सवार लोग नोएडा की ओर जा रहे थे। हादसा इतना भयंकर था कि कार सवार सभी सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कार के चीथड़े उड़ गए।

मृतकों में मनोज (45) पुत्र किशोरी निवासी सफीदों जींद, उनकी पत्नी बबीता (40), बेटा अभय (18) और हेमंत (16), सफीदों निवासी मुकेश की पुत्री हिमांगी (14), मुकेश का पुत्र मनु (10) और चालक राकेश (39) था। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए।

About rionews24

Check Also

जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 12 की मौत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया

मुंबई। लखनऊ और मुंबई के बीच चलने वाली पुष्पक ट्रेन से जुड़ी एक बड़ी खबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *