Breaking News

वो गुब्बारा !!

के0 एम0 भाई

वो गुब्बारा !!
फूलता भी था और
हवा में उड़ता भी था
हर किसी के दिल में
बसता भी था
कभी इधर तो कभी उधर
कभी थोड़ा ऊपर तो
कभी थोड़ा नीचे
हर तरफ दौड़ता भी था
पर एक शाम ऐसी आयी
कि हर तरफ
खामोशी ही खामोशी छायी 
कुछ ऐसी रफ्तार आई
कि जिंदगी मौत में समायी  
न गुब्बारा बचा था
न गुब्बारा वाला
बस चंद लहू के निशां
हर तरफ बिखरे पड़े थे
न कोई सुनने वाला था
न कोई देखने वाला
न गुब्बारा बचा था
न गुब्बारा वाला..

नोट – साथियों यह कविता कानपुर के उस मासूम गुब्बारा बेचने वाले बच्चे को समर्पित जिसे शौक और अय्यासी के नशे में धुंध रईसजादों ने अपनी बाईक से कुचल दिया |

ReplyForward

About rionews24

Check Also

बेल एक लाभ अनेक, जानिये बेल के लाभकारी गुणों के बारे में

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह द्वारा जारी वैज्ञानिकों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *