लखनऊ। राजकीय पॉलीटेक्निक के पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में संचालित रेडियो जय घोष का शैक्षिक भ्रमण किया।
इस अवसर पर छात्रों ने कंटेंट राइटिंग, एंकरिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग से संबंधित विभिन्न पहलुओं को विस्तार से जाना। आर जे समरीन ने छात्रों को एंकरिंग के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छे एंकर को उच्चारण, मूड आदि पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साउंड इंजीनियर सुनील यादव ने छात्रों को रिकॉर्डिंग और एडिटिंग की बारीकियों से अवगत कराया साथ ही रिकॉर्डिंग भी कराई। कंटेंट राइटर अविरल अस्थाना ने छात्रों को कंटेंट राइटिंग के बारे में बताया और उनके सवालों के जीवन भी दिए।
इस शैक्षिक भ्रमण के समन्वयक व्याख्याता मास डॉ. नीरज कुमार थे। इस अवसर पर अनिल यादव, पवन तिवारी, अंकिता पांडेय भी मौजूद रहे।