Breaking News

राजकीय पॉलीटेक्निक में संपन्न हुईं तीन दिवसीय खेलकूद, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, साहुल और प्रिया बने ओवरऑल चैंपियन

लखनऊ। राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित हो रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन गुरुवार को पुरुस्कार वितरण के साथ हो गया।

जिन्होंने किया पुरुस्कृत

प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष संदीप कुमार, विभागाध्यक्ष एवं क्रीड़ा अध्यक्ष इंद्रजीत सचान, विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार, विभागाध्यक्ष रवि सचान, विभागाध्यक्ष आनंद कुमार, विभागाध्यक्ष विपिन यादव सहित संस्था के स्टाफ ने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए।

इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन 

प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज दिव्यांग छात्रों की जेविलिन थ्रो, छात्रों की 1500 मीटर की फाइनल दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों की 100 मीटर दौड़ और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में व्याख्याता विजय कुमार और विभागाध्यक्ष रवि सचान विजेता रहे। क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 से अधिक खेलों का आयोजन किया गया जिनमें 12 से अधिक ब्राँच के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया पिछले दो दिनों में छात्र छात्राओं की 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टीटी, जेवलिन थ्रो, शॉटपुट, दिव्यांगो के लिए 50 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर, सिंगिंग, डांस, वाद- विवाद और रंगोली आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

ये रहे विजेता

कार्यक्रम के संचालक व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि 100 मीटर छात्राओं की दौड़ में श्वेता यादव, 200 मीटर की दौड़ में मंजवी, 400 मीटर की दौड़ में प्रिया शाह, सोलो डांस में अंश कुमार, वाद विवाद (पक्ष) में जितिन कुमार, सोलो सिंगिंग में शिवांशी पटेल आदि को पुरस्कार प्रदान किए गए। उन्होंने बताया रमन हाउस के साहुल कुमार गुप्ता ओवर ऑल चैंपियन और छात्राओं में आरएल बी हाउस की प्रिया शाह ओवर ऑल चैंपियन रहीं। उन्होंने बताया दिव्यांग वर्ग में नीरज सोनकर ने प्रथम पुरुस्कार जीतकर सबके हौसले बुलंद कर दिए। इस अवसर पर सिंगिंग, डांस और रंगोली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य का उद्बोधन और समापन को घोषणा

प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जिनको पुरस्कार मिले वो भी बधाई के पात्र है और जिनको प्राइस नही मिला वो भी बधाई के पात्र है सबसे ज्यादा वो बधाई के पात्र है। जिन्होंने बिना इस एहसास के कि उनको प्राइस मिलेगा की नहीं प्रतिभाग किए, वो भी बधाई के पात्र हैं। किसी कार्य में सहभागिता करना महत्वपूर्ण बात होती है। वार्षिक खेलकूद, वाद विवाद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के समापन की औपचारिक घोषणा विभागाध्यक्ष संदीप कुमार ने की।

पुरस्कार वितरण समारोह में ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ बलराम, तुषार किरण, मो.तहसीन, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विनय भूषण, राजीव कुमार, रिकॉर्ड प्रभारी डॉ. बृजेंद्र कुमार वर्मा, ज्योत्सना सिंह, प्रेमांतुषा सहाय, कल्पना, सुश्रुत, डॉ. अमृता मिश्र, मीनाक्षी रस्तोगी, संजय कुमार पटेल, सुनील पटेल, अनूप मौर्य, डॉ. प्रिंसी शर्मा, फैजान बैग, प्रवीण मिश्र, आशुतोष सिंह, राहुल यादव, जय प्रकाश, विवेक कुमार, डॉ. एस.पी. सोनी, राधिका मधुकर, अंकिता, आकांक्षा, अलका पांडेय, आशीष आदि सहित संस्था के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

आईआईटी कानपुर : पीएचडी छात्र ने की खुदकुशी

कानपुर। आईआईटी में एक बार फिर से पीएचडी स्कॉलर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *