Related Articles
कानपुर नगर। आईआईटी कानपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस ने राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार में संयुक्त सचिव (राजभाषा) डॉ. मीनाक्षी जौली ने बताया कि संवैधानिक दायित्व के निर्वहन के क्रम में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शनिवार, 27 नवंबर को चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर में उत्तर-1 तथा उत्तर-2 क्षेत्रो में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों बैंकों में उपक्रमों इत्यादि के लिए संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया, उत्तर क्षेत्र-1 में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू श्रीनगर लद्दाख तथा हिमाचल प्रदेश राज्यों के कार्यालय शामिल हैं, वहीं उत्तर क्षेत्र-2 में उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड राज्य के कार्यालय शामिल हैं। समारोह में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इस अवसर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों बैंकों एवं अन्य उपक्रमों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
संयुक्त सचिव ने बताया कि राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 4 क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। कोरोनावायरस के कारण विगत वर्षों में यह आयोजन नहीं हो सके थे तथा वर्ष 2021 में पहला आयोजन 22 अक्टूबर को गोवा में आयोजित किया गया था। दूसरा आयोजन कल कानपुर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 122 कार्यालयों को पुरुस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर उपनिदेशक, के. पी. शर्मा, निदेशक, मोहन लाल वाधवानी, निदेशक, बी. एल. मीना, उप संपादक, डॉ. धनेश द्विवेदी मौजूूूद रहे।