Breaking News

भारत में मनाया जा रहा है पारसी नववर्ष , प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नए साल का इंतजार सबको रहता है। एक तरफ, पुराना साल तमाम यादें देकर जाता है, तो वहीं नया साल नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आता है। भारत में पारसी नववर्ष 16 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है। नववर्ष नवरोज का इंतजार पारसी समुदाय के लोग वर्ष  भर करते हैं. इस दिन घर की साज-सजावट की जाती है और स्वादिष्ट पकवान बनाकर धूमधाम से इसे परिवार और दोस्तों के साथ मनाया जाता है। 

वैसे तो पारसी नववर्ष मार्च महीने में मनाया जाता है। लेकिन भारत में रहने वाले पारसी समुदाय के लोग दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह इसे मार्च नहीं बल्कि अगस्त के महीने में मनाते हैं। भारत में पारसी नव वर्ष की तारीख का अलग होने का कारण यह है कि भारत में रहने वाले पारसी समुदाय के लोग शहंशाही कैलेंडर को मानते हैं।  इस कैलेंडर में लीप ईयर नहीं होता।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारसी नव वर्ष के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, पारसी नव वर्ष की बधाई। कामना करता हूं कि आगामी वर्ष खुशी, समृद्धि और सबके लिए अच्छा स्वास्थ्य लेकर आये। नौरोज़ मुबारक!

 

About rionews24

Check Also

आईआईटी कानपुर ने 5जी एंटीना प्रौद्योगिकी पर संगोष्ठी का किया आयोजन

कानपुर नगर। दूरसंचार में नवाचार में अग्रणी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटी कानपुर) ने ‘5जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *