Breaking News

राष्ट्रपति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 7 अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किये

नई दिल्ली। राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 224 की धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मोहम्मद असलम, अनिल कुमार ओझा, साधना रानी (ठाकुर), नवीन श्रीवास्तव, सैयद आफ़ताब हुसैन रिज़वी, अजय त्यागी, और अजय कुमार श्रीवास्तव-1,को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया। इस संबंध मेंएक अधिसूचना विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधि विभाग द्वारा 22 मार्च, 2021 को जारी की गई।

संयुक्त सचिव भारत सरकार राजिंदर कश्यप के अनुसार साधना रानी (ठाकुर), सैयद आफ़ताब हुसैन रिज़वी, और अजय कुमार श्रीवास्तव-1 की नियुक्ति उनके संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए होगी। हालांकि, मोहम्मद असलम, अनिल कुमार ओझा, नवीन श्रीवास्तव और अजय त्यागी की नियुक्ति की अवधि उनके संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर क्रमशः दिनांक 14 जनवरी, 2023, 1जुलाई, 2022, 19 दिसंबर, 2021 और 31 दिसंबर, 2022 तक प्रभावी होगी।

मोहम्मद असलम, बी.एससी., एलएलबी, दिनांक 31.07.1986 को न्यायिक सेवा में शामिल हुए। उन्होंने मेरठ, रमाबाई नगर औरवाराणसी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और बलिया औरबहराइच में जिला एवं सत्र न्यायाधीशके रूप में कार्य किया। अनुशंसा के समय वो हमीरपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे।

अनिल कुमार ओझा, बी.ए., एलएलबी, दिनांक 01.08.1986 को न्यायिक सेवा में शामिल हुए। उन्होंने प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, गोरखपुर; अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मथुरा; विशेष न्यायाधीश (ई.सी. अधिनियम), मथुरा; अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मथुरा, विशेष न्यायाधीश (एससी / एसटी) फतेहपुर; विशेष सचिव एवं अतिरिक्त एल.आर. (विधि), उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ;जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फ़ैज़ाबाद, इलाहाबाद; निदेशक, न्यायिक प्रशिक्षण और अनुसंधान, लखनऊ के रूप में कार्य किया। अनुशंसा के समय वो जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लखनऊ के रूप में काम कर रहे थे।

साधना रानी (ठाकुर), बी.ए., एलएलबी, दिनांक 01.08.1986 को न्यायिक सेवा में शामिल हुईं। उन्होंने प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बरेली; अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मेरठ; विशेष न्यायाधीश (ई.सी. अधिनियम), विशेष न्यायाधीश, एससी / एसटी अधिनियम, देवरिया, एडीजे गोंडा और जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आजमगढ़, शाहजहांपुर के रूप में कार्य किया। अनुशंसा के समय वो जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मथुरा के रूप में काम कर रही थी।     

नवीन श्रीवास्तव, एलएलएम,  दिनांक 31.08.1987 को न्यायिक सेवा में शामिल हुए। उन्होंने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बरेली, गौतम बुद्ध नगर, रमाबाई नगर और जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अम्बेडकर नगर, मिर्जापुर के रूप में कार्य किया। अनुशंसा के समय वो जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अलीगढ़ के रूप में काम कर रहे थे।

सैयद आफ़ताब हुसैन रिज़वी, बीएससी, एलएलबी, दिनांक 31.08.1987 को न्यायिक सेवा में शामिल हुए। उन्होंने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लखीमपुर खीरी, लखनऊ; ओएसडी, इलाहाबाद उच्च न्यायालय; जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चंदौली, आजमगढ़, फैजाबाद;विशेष अधिकारी, सतर्कता, उच्च न्यायालय, इलाहाबादके रूप में कार्य किया। अनुशंसा के समय वो जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हरदोई के रूप में कार्यरत थे।

अजय त्यागी, बी.कॉम.,एलएलबी, दिनांक 31.08.1987 को न्यायिक सेवा में शामिल हुए। उन्होंने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, झांसी, मुरादाबाद, एटा, जौनपुर और जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जौनपुर, बरेली के रूप में कार्य किया। अनुशंसा के समयवो दिनांक 05.08.2019 से सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के रूप में कार्यरत थे।

अजय कुमार श्रीवास्तव, बीएससी, एलएलबी, दिनांक 31.08.1987 को न्यायिक सेवा में शामिल हुए। उन्होंने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आगरा, बरेली, सोनभद्र, मथुरा और विशेष न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय), बरेली, सोनभद्र; जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सोनभद्र, सहारनपुर, आगराके रूप में कार्य किया। अनुशंसा के समय वो रजिस्ट्रार जनरल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, प्रयागराज के रूप में कार्यरत थे।

About rionews24

Check Also

स्टील गर्डर के गैर विनाशकारी परीक्षण और ब्रिज लोड परीक्षण पर एक वर्चुअल टूर का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर। सिविल इंजीनियरिंग विभाग, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान सुल्तानपुर द्वारा शनिवार, 28.09.2024 को स्टील गर्डर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *