नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण पर शुक्रवार को सांसद राहुल गांधी ने कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कोरोना की दूसरी वेब के लिए प्रधानमंत्री की जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी वेब है। अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता रहा तो मई 2024 में हिन्दुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा। राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं तब ये (राहुल गांधी) ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और जनता का अपमान है। हम उनकी नौटंकी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है। कांग्रेस के नेता इसे भाजपा की वैक्सीन बोल रहे हैं, कोवैक्सीन को लेकर आपने भ्रम फैलाया। केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी 2024 तक टीका लगने की बात कह रहे हैं, लेकिन उन्हें कहना चाहता हूं कि सरकार इसी साल दिसंबर के पहले तक देश में टीकाकरण अभियान पूरा कर लेगी। अगर वैक्सीन की उन्हें इतनी ही चिंता है तो अपने कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान देना चाहिए, जहां वैक्सीनेशन में गड़बड़ी हो रही है। उनको 1 मई से 18-45 वर्ष के लोगों के लिए जो कोटा दिया गया है, वो तो ले नहीं रहे हैं।