बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से हुए नुकसान के लिए 1,250 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। ऑटो-रिक्शा, टैक्सी और मैक्सी कैब चालकों को तीन हजार रुपये की राहत राशि दी जाएगी। इससे दो लाख दस हजार चालकों को फायदा होगा। निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को भी तीन हजार रुपये दिये जाएंगे। नाई, धोबी, दर्जी, कबाडी, कुम्हार, मैकेनिक, घरेलू नौकरों और चमड़ा उद्योग में लगे मजदूर जैसे गैर संगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी दो हजार रुपये की राहत राशि मिलेगी।
इस क्षेत्र में करीब तीन लाख चार हजार मजदूर हैं। आत्मनिर्भर निधि के तहत पंजीकृत रेहड़ी-पटरी वालों को भी दो हजार रुपये दिये जाएंगे। करीब 16 हजार कलाकारों को भी तीन हजार रूपये मिलेंगे। पुष्प उत्पादक किसानों के लिए एकमुश्त प्रति हेक्टेयर दस हजार रुपये की राहत देने की घोषणा की गई है। इससे बीस हजार किसानों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों को मई और जून महीने के लिए पांच किलोग्राम चावल मुफ्त दिए जाएंगे। सभी ग्राम पंचायतों को कोविड रोकथाम उपायों के लिए पचास हजार रुपये मिलेंगे। इससे छह हजार ग्राम पंचायतों को लाभ होगा।