कानपुर। आज दिनांक 21 जून 2020 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ छठवां योग दिवस मनाया गया। सरदार पटेल योग एवं नेचुरोपैथी मेडिकल इंस्टिट्यूट में आयोजित इस पावन पर्व पर देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी के विषय में डॉ अनुराग दीक्षित ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से ठीक होने के उपाय एवं नेचुरोपैथी के माध्यम से बचाव के रास्ते बताए। संस्थान की अध्यक्षा डॉक्टर ज्योति शर्मा ने संस्थान के विकास एवं योग के तौर-तरीके सिखाए। इसी कड़ी में डॉ रेखा ने सूर्य ग्रहण के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।
अंत में संस्थान के प्रमुख डॉ आर सी एस पटेल ने सभी छात्र एवं छात्राओं को विभिन्न विभिन्न प्रकार की योगिक क्रियाएं एवं नई नई तरह की योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारियां दी । अंत में योग विज्ञान की प्रशंसा करते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए योग समापन किया गया । इस शुभ अवसर पर डॉ अरुण कुमार, डॉ रामा दीक्षित, डॉ आशीष कुमार, डॉ आदित् गुप्ता, गुड़िया वर्मा, विवेक कुमार, शिवांशू पटेल, एवं सक्षम पटेल आदि उपस्थित रहे।