कानपुर नगर। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती, एकता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय ने एकता दौड़ का आयोजन किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पार्पण विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो० सुधीर कुमार अवस्थी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक, महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक प्रो० राजेश कुमार द्विवेदी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो० संजय स्वर्णकार, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. प्रवीन कटियार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। सभी छात्र छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई गई। प्रति कुलपति प्रो० सुधीर कुमार अवस्थी जी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के सामाजिक योगदान के बारे में अपना व्याख्यान देकर सभी को प्रेरित किया।
प्रो० राजेश कुमार द्विवेदी जी छात्र छात्राओं को एकता के साथ रहने का संदेश दिया। प्रो० संजय स्वर्णकार ने सभी का आभार व्यक्त किया। एकता दिवस के पावन अवसर पर एकता दौड़ कराई गई । यह दौड़ शाहू जी महाराज वाटिका से विश्वविद्यालय सभागार तक तथा विश्वविद्यालय सभागार से शाहू जी महाराज वाटिका तक कराई गई। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारीगण द्वारा एकता दौड़ में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डाॅ. प्रवीन कटियार एवं डॉ. मानस उपाध्याय द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. पुष्पा मेमोरिया, डॉ. स्नेह पांडेय, निमिषा सिंह, डॉ. आशीष दुबे, डॉ. श्रवण कुमार यादव, आर. के दुबे, प्रो० रैबिंस पोरवाल तथा अन्य शिक्षक गण सम्मिलित हुए।