Breaking News

सलमान खान को तुर्की में नहीं मिली 21 दिन की शूटिंग की परमिशन, जानिए वजह

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग कर रहे हैं। वह पिछले महीने कैटरीना कैफ और टीम के साथ लंबे इंटरनेशनल शेड्यूल पर गए हैं। फिल्म की शूटिंग रूस से खत्म करने के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ ने तुर्की में कुछ एक्शन सीक्वेंस और एक सॉन्ग को शूट किया। वह तुर्की में 15 दिन तक रुके। मिली जानकारी के अनुसार, तुर्की का शेड्यूल तय वक्त से पहले पूरा किया गया है और सलमान खान टीम के साथ अगले शेड्यूल के लिए ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं। तुर्की में परमिशन का इशु होने के वजह से तय वक्त से पहले यहां का शेड्यूल पूरा किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेकर्स ने तीन हफ्ते के लिए एक शेड्यूल तैयार किया था, लेकिन प्रशासन ने कोविड की स्थिति को देखते हुए केवल 15 दिनों के लिए अनुमति दी थी। तुर्की सरकार ने टीम के लिए सख्त बायो-बबल रखा था।  कास्ट और क्रू को पूरी शूटिंग रीशेड्यूल करनी पड़ी। वास्तव में, सलमान, जो आमतौर पर सुबह जल्दी शूटिंग करना पसंद नहीं करते हैं, वो भी सेट पर सुबह मौजूद रहे और देर शाम तक रहते थे. उन्होंने कैटरीना और इमरान हाशमी के साथ कुछ फाइट सीक्वेंस और एक गाने की भी शूटिंग की है। टीम अब अपने अगले शेड्यूल के लिए ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना पहुंच गई है। उनके भारत वापसी से पहले यहां लगभग दो हफ्ते का क्विक शेड्यूल होने जा रहा है।

About rionews24

Check Also

ग्रैमी अवार्ड्स 2025 का हुआ एलान, चंद्रिका टंडन को मिला एल्बम त्रिवेणी के लिए ग्रैमी पुरस्कार

लॉस एंजिल्स में संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड ग्रैमी 2025 का एलान हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *