Breaking News

सीएसए चला गांव की ओर…राई बीज वितरण कार्यक्रम में बोले कुलपति डॉ० डी० आर० सिंह

कानपुर। किसानों की आय दोगुनी करने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर, कानपुर देहात एवं आत्मनिर्भर किसान उत्पादक संगठन, पुखरायां के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत क्लस्टर प्रथम पंक्ति प्रदर्शन हेतु राई/ सरसों के बीजों के वितरण का कार्यक्रम ग्राम छतैनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ० डी० आर० सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कुलपति ने कहा कि सीएसए चला गांव की ओर कार्यक्रम की शुरुआत आज विधिवत हो चुकी है। कुलपति ने कहा  कि पूरे देश में लगभग 85 से 87% लघु एवं सीमांत किसान हैं इसलिए इनकी आय को दोगुना करने के  लिए कृषि विविधीकरण अपनाये जाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कृषि को व्यवसाय के रूप में बदलने पर भी ज़ोर दिया । कृषक उत्पादक संगठन का गठन कर मूल्य संवर्धन, मधुमक्खी पालन, दुग्ध उत्पादन, मछली पालन जैसे व्यवसाय अपना कर अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

कुलपति डॉ० डी० आर० सिंह ने कहा कि जनपद कानपुर देहात के 25 गांव का चयन कर पोषण वाटिका के मॉडल लगाए गए हैं जिससे कुपोषण की समस्या को दूर किया जा सके। कुलपति ने किसानों से यह भी अपील की कि वे लोग जल, जंगल, जमीन एवं जानवरों को स्वस्थ रखें तथा रासायनिक उर्वरकों का अपने खेतों में कम से कम प्रयोग करें एवं घर की बनी हुई खादें जैसे केंचुआ खाद, नाडेप कंपोस्ट एवं जैव उर्वरकों का प्रयोग कर मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बीज किसानों के खेतों की जननी है इसलिए आवश्यक है कि गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन कर आत्मनिर्भर बने। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के जनक बीज उत्पादन अधिकारी डॉ सी पी सचान ने कहा कि खेती किसानी में तीन प्रमुख अवयव हैं जिनमें बीज, उर्वरक एवं पानी। इन में सर्वोपरि स्थान बीज का है अतः बीज बुवाई हेतु गुणवत्ता युक्त बीजों का अवश्य प्रयोग करें। जब खेत में अच्छे बीज बोयेगें तभी अच्छी खेती संभव है। किसानों को बीज लेने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लेना चाहिए। अपर निदेशक प्रसार डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि विज्ञान केंद्र सदैव किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों को देने के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक कानपुर के चेयरमैन ने अरविंद सचान आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और फार्मर प्रोडूसर कंपनी के गठन पर प्रकाश डाला।। जबकि कार्यक्रम के अंत में कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

इस क्लस्टर प्रथम पंक्ति प्रदर्शन हेतु राई/ सरसों के बीजों के वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के पचास किसानों को राई और चने के बीज दिए गए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ राजेश राय, डॉ अरविंद कुमार सिंह, केदार नाथ सचान सहित अन्य कृषि वैज्ञानिक एवं किसान उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *