कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह ने मीटिंग हॉल में 22 मार्च 2021 को होने वाले 22वे दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में कुलपति ने तैयारियों के संबंध में सभी समितियों से कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीया कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल तथा मुख्य अतिथि नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे।
बैठक में दीक्षांत समारोह को लेकर 9 समितियां बनाई गई हैं। जिसमें समन्वय समिति के अध्यक्ष कुलपति हैं। इस दौरान कुलपति ने सभी अधिकारियों को समस्त कार्यो को समयबद्ध तरीके से निष्पादन करने के निर्देश दिए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एस.के. गुप्ता ने दीक्षांत समारोह से संबंधित बिंदुवार समस्त कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया। मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि 643 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर धर्मराज सिंह, अधिष्ठाता ग्रह विज्ञान डॉक्टर वेदरतन, निदेशक शोध डॉक्टर एच. जी. प्रकाश, निदेशक प्रसार डॉक्टर ए. के. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर आर.पी. सिंह सहित सभी समितियों के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं संयोजक उपस्थित रहे।