- सहायता समूह की महिलाओं को दिया जायेगा बढ़ावा
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के द्वारा सेनेटरी पैड के निर्माण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में सीडीओ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि आगामी 3 दिन में इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज की छात्राओं की संख्या उपलब्ध कराएँ साथ ही साथ जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत उद्योग भवन अकबरपुर में जो सेनेटरी पैड की मशीन लगी है, उसको आगामी तीन दिन में मरम्मत कराकर एवं परिसर की साफ़ सफाई कराकर महिलाओं के बैठने की उचित व्यवस्था कराएँ।
सीडीओ ने उपायुक्त (स्वतः रोजगार) का आदेशित किया कि ब्लाक अकबरपुर के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सेनेटरी पैड निर्माण कार्यक्रम हेतु नोडल बनाना सुनिश्चित करें एवं सेनेटरी पैड निर्माण/पैकेजिंग/बिक्री के प्रशिक्षण हेतु राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ से तकनीकी प्रशिक्षण हेतु पत्राचार कर शीघ्र प्रशिक्षण की कार्यवाही प्रारंभ कराई जाए एवं विकास खण्ड में स्वयं सहायता समूह स्तर पर विभिन्न ग्राम की 20-30 महिलाओं का चयन कराकर प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें। जिसके पश्चात सीडीओ द्वारा उपायुक्त (स्वतः रोजगार) का आदेशित किया कि राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ स्वास्थ्य/शिक्षा/ पंचायती राज/बाल विकास के साथ कन्वर्जेन्स हेतु आगामी 7 दिवस के अंदर जिले स्तर पर मीटिंग बुलाएँ।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त (स्वतः रोजगार), जिला सूचना अधिकारी, प्रेरणा ओजस कार्यक्रम के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी एवं जिला मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।