कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय में महिलाओं हेतु सजावटी उत्पादों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया है। विश्वविद्यालय के पारिवारिक संसाधन एवं प्रबंधन विभाग द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखिरी दिन का आकर्षण हस्त निर्मित प्रयोगात्मक सजावटी वस्तुएं रही छात्राओं एवं महिलाओं को अगरबत्ती धूप बत्ती एवं डलिया बनाना सिखाया गया। साथ ही जूट के बने उत्पादों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम की आखिरी दिन 60 महिलाएं एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन में प्रशिक्षण की उपयोगिता के विषय में डॉक्टर रश्मि सिंह ने अपना संबोधन किया एवं अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात अधिष्ठाता ग्रह विज्ञान संकाय डॉ. पी. के. उपाध्याय ने समारोह को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया एवं प्रशिक्षणार्थियों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी होने की प्रेरणा दी तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह एवं डॉ. रीमा, डॉ. रागिनी दुबे एवं आयोजक कुमारी वंशिका तिवारी, साक्षी राज, आइशा, पूजा, लक्ष्मी, शिवांगी एवं सभी छात्राओं कर्मचारियों के सहयोग का धन्यवाद किया। भविष्य में इस प्रकार के अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी विभागों द्वारा एवं प्रशिक्षण की अवधि बढ़ाने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सुकृति श्रीवास्तव ने किया।
Tags CSA University Kanpur CSA University latest News
Check Also
उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की
कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …