नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने हर ओर तबाही मचा रखी है। शुक्रवार की सुबह मीडिया जगत के लिए कोविड एक और बुरी खबर लेकर आया। वरिष्ठ हिन्दी पत्रकार शेष नारायण सिंह का निधन हो गया वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे। इलाज के दौरान प्लाज़्मा समेत कई विधियों से उनकी जीवन रक्षा की कोशिश की गई लेकिन सब बेकार साबित हुआ। शेष नारायण सिंह मूलत: सुल्तानपुर के रहने वाले थे। उनका निधन हिंदी जर्नलिज़म के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर देशभर के नेताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पत्रकारिता जगत के लिए बड़ा नुकसान बताया है।
वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा..
वरिष्ठ पत्रकार श्री शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
आपका सम्पूर्ण जीवन जनपक्षीय पत्रकारिता को समर्पित रहा।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 7, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शेष नारायणसिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा..
वरिष्ठ पत्रकार श्री शेष नारायण सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद!
शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे।
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/CbeeYCVoIq
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 7, 2021