कोरोना के चलते लगभग एक साल बंद रहे स्कूलों को कल एक मार्च से खोला जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार लंबे समय तक स्कूल के माहौल से दूर रहे बच्चों का स्वागत रंग बिरंगे गुब्बारों, फूलों से किया जायेगा। इसके लिये स्कूलों ने तैयारी पूरी कर ली है। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के रंगरोगन और साज सज्जा के निर्देश जारी किये थे। कोरोना के चलते स्कूली बच्चों को मास्क पहन कर आना होगा। सभी कक्षाओं को नियमित रूप से सेनेटाइज किया जायेगा।
कोरोना कालखंड में आनलाइन क्लासेज के जरिये पठन पाठन कर रहे नौनिहालों के स्कूल जाने के प्रति रूचि पैदा करने के लिये कई कदम उठाये गये है। आकर्षक ढंग से सजे स्कूल में विद्यार्थियों के लिये शुद्ध पेयजल और साफ शौचालय की व्यवस्था की गई है। स्कूल के मुख्य द्वार और कक्षाओं को गुब्बारों और रंग बिरंगे फूलों से सजाया जायेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशों के शिक्षकों द्वारा स्कूलों का माहौल उत्सव जैसा बनाने के लिए कक्षाओं को आकर्षक पेंटिंग से सजाया गया है। प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक रीना सचान, प्राथमिक विद्यालय महुआपुर ऊपर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक कामिनी यादव, प्राथमिक विद्यालय अफ़शरियाँ की मड़ैया में प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलयन) अज्योरी में इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुषमा सचान ने बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुसार विद्यालय परिसर, किचेन, किचेन उपकरण, शौचालय की साफ़-सफाई के साथ साफ पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के 1.5 लाख से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक करोड़ 83 लाख से अधिक बच्चें पढ़ते हैं।