Breaking News

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया नर्वल तहसील के भवनों का लोकार्पण

कानपुर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नर्वल तहसील में उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 लखनऊ कार्यदाई संस्था द्वारा 466.91 लाख की लागत के टाइट-4 आवास, टाइप-3 आवास  04 नग (G+1), टाइप-1आवास (G+1) प्रथम ब्लाक (8 नग), टाइप-1 आवास (G+1) द्वितीय ब्लाक (11 नग), टाइप-2 आवास (G+2) तीन ब्लाक-(18 नग) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ब्लाक का लोकार्पण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार निरन्तर कार्य कर रही है जब कार्यालय व कर्मचारियों को अच्छी व्यवस्था मिलेगी तभी जनता को आसानी से न्याय मिलेगा। हमारी सरकार ने 4 वर्षो में मंडलीय कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय व  तहसीलो को बेहतर आधुनिक सुविधाएं दी है और इसी क्रम में कर्मचारियों को असुविधा न हो इसके लिए आवासीय/गैर आवासीय भवनों का आज लोकार्पण किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, जनपद कानपुर के नर्वल तहसील में तथा प्रदेश की अन्य तहसीलों में इनका लोकार्पण कर कमर्चारियों को समर्पित किया जा रहा है। राजस्व विभाग के द्वारा आम जन मानस को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। उनके कार्यो को समय बढ़ ढंग से निष्पादित किया जा रहा है। कर्मियों को अपनी  तहसील से मुख्यालय आने जाने में समस्या होती है अब कर्मचारी यहां रह  कर  कार्य करेंगे उनको आने जाने में जो असुविधा होती थी अब वो नही होगी । कुल 41 आवास है।कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक भगवती प्रसाद सागर, सलिल विश्नोई, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, उप जिलाधिकारी नर्वल उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *