कानपुर। बिकरू कांड को अंजाम देने वाले विकास दुबे की दहशत का साया आज पूरी तरह से हट गया है। आतंक का पर्याय रहे विकास दुबे के खात्मे के उपरांत बिकरू ग्राम पंचायत में लगभग ढाई दशक बाद फिर लोकतंत्र का उदय हुआ। 25 वर्षों के बाद बिना किसी दबाव के चुनाव हुए। आज हुई मतगणना में मधु ने जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। यहां मधु और बिंदु के बीच कांटे की टक्कर रही। कड़े मुकाबले के बाद मधु ने जीत दर्ज की है। महिला प्रत्याशी की जीत के बाद गांव में जश्न का माहौल है। यहां कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जबकि मधु और बिंदु कुमार के बीच टक्कर मानी जा रही थी। कड़े मुकाबले के बीच मधु ने 381 वोट हासिल किए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बिंद कुमार को 327 वोट मिले हैं। पंचायत चुनाव में मतदान के बाद से बिकरू और पड़ोस के गांव भीटी गांव में चुनाव परिणाम आने से पहले ही आजादी जैसा माहौल है।
Check Also
स्वस्थ समाज के लिए मानसिक विकारों से छुटकारा जरूरी है : डॉ अमरीन
कानपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कानपुर प्रेस क्लब में एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सल …