Breaking News

चुनावी रंजिश में नवनिर्वाचित प्रधान के परिवार पर जानलेवा हमला, तीन घायल

घाटमपुर। पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद मंगलवार को बेंदा गांव में नवनिर्वाचित प्रधान के परिवार पर जानलेवा हमला किया गया गोली लगने से तीन लोग घायल हैं, जबकि निर्वाचित प्रधान सुरक्षित है। गोली मारने का आरोप चुनाव हारे निवर्तमान प्रधान और उसके साथियों पर है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से हाथापाई और उन पर पथराव किया गया। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया एवं आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। 

जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में बेंदा गांव से इसी गांव का मजरा अयोध्यापुर निवासी बलवान प्रजापति ने अपने प्रतिद्वंदी विकास यादव उर्फ सिद्धार्थ को 34 वोटों से हराया। विकास इससे पूर्व गांव का प्रधान रहा है। बलवान प्रजापति के मुताबिक मंगलवार को विकास अपने एक दर्जन साथियों के साथ बेंदा गांव उसके परिजनों के घर पहुंचा। बलवान वहीं पर मौजूद था। विकास ने आने के बाद गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उसके समर्थकों ने देसी तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें बलवान के परिवार के चेतन, बरातीलाल और अनिल घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां पर दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बरातीलाल लाल को कानपुर रेफर किया गया है। 

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *