कानपुर। कोरोना संक्रमण के दौर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में निरंतर भागीदारी निभा रहा है। गुरुवार को भी स्वास्थ्य केंद्र में 18 से 44 वर्ष के 170 व्यक्तियों को टीके का प्रथम डोज और 45 से अधिक आयु के 39 व्यक्तियों को टीके का द्वितीय डोज लगाया गया। वैक्सीनेशन के कार्य में स्वास्थ्य केंद्र की टीम, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के कर्मचारीगण एवं कल्याणपुर सी.एच.सी. की स्वाती अस्थाना, संतोष गुप्ता और अनीता गौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. प्रवीन कटियार की देखरेख में संपन्न हुआ।
Check Also
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल
लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …