एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट कोविड -19 के चलते रद्द हो गया है। भारतीय उपमहाद्वीप में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला किया गया। हाल के दिनों में यह दूसरा बड़ा टूर्नामेंट है जो कोरोना के चलते टला या रद्द हुआ है। पिछले दिनों ही आईपीएल 2021 भी सस्पेंड हो गया था। वैसे एशिया कप साल 2020 में होना था. लेकिन पिछले साल भी कोरोना के मामलों के चलते इसे 2021 में कराने की योजना बनाई थी. पहले यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था। लेकिन भारतीय टीम के वहां जाने से इनकार के बाद इसे श्रीलंका में प्रस्तावित किया गया।
श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने पत्रकारों को बताया, ‘अभी जो हालात चल रहे हैं उनके चलते यह संभव नहीं है कि इस साल जून में टूर्नामेंट कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट अब 2023 के वर्ल्ड कप बाद कराया जा सकता है क्योंकि सभी टीमों का अगले दो साल का कार्यक्रम पहले से ही फिक्स हो चुका है। कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल होने वाला एशिया कप आखिरकार रद्द कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका को करनी थी। इससे पहले पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था। तब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था। बता दें कि एशिया कप हर दो साल में एक बार खेला जाता है।