उन्नाव। बांगरमऊ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान ठेले पर आलू बेच रहे सब्जी विक्रेता भटपुरी निवासी 18 वर्षीय फैसल को शुक्रवार दोपहर को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई। वहां अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस आनन फानन में उसे लेकर सीएचसी पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सब्जी विक्रेता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए सीएचसी में हंगामा शुरू कर दिया।
फैसल के भाई सुफियान ने बताया कि डॉक्टर उसे रेफर करने की बात कहते हुए कागज बना ही रहे थे कि तभी फैसल ने दम तोड़ दिया। फैसल की मौत की सूचना मिलते ही स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस हिरासत में पीटे जाने से फैसल की मौत होने का आरोप लगाने लगे। पुलिस हंगामा कर रहे स्वजन को समझाने का प्रयास कर रही थी कि तभी हंगामा करते हुए लोग सड़क पर आ गए और शव रखकर लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हंगामे के बीच आम लोगों ने वीडियो बना रहे मीडिया कर्मियों पर भी हमला बोल हाथापाई की और कई लोगों के मोबाइल फोन आदि छीनकर ले गए। इस बीच सूचना पर सीओ व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गया।