कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में योग सेशन का आयोजन हुआ। यह आयोजन यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस के योगा हाल में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, उ0प्र0 सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष थे, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. कुमार पाठक ने सभी का स्वागत किया एवं योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्हेांने कहा कि शीघ्र ही यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस में योगा व आयुष से जुड़े हुए नये पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए जायेंगे।
मुख्य अतिथि मंत्री सतीश महाना ने अपने उद्बोधन में बताया कि योग स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। नियमित योग करना व स्वस्थ जीवनशैली का अपनाने से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को साहस, शील एवं संयम के विषय में बताया तथा उन्हें संतुलित जीवन जीने की सलाह दी।
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय पाठक, डॉ. वंदना पाठक व कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने सभी के साथ योगाभ्यास भी किया। योग शिक्षिका सोनाली धनवानी ने वृक्षासन, अर्धचक्रासन, उतन्न मण्डुकासन, गोमुख आसन, भुजंगासन, शलभासन, उत्तानपाद आसन, पवनमुक्तासन, ध्यान व प्राणायाम सभी को कराये।
बी.एस-सी. योग के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया। उन्होंने योगासन के माध्यम से अंग्रेजी में योग भी लिखा, जिसकी मुख्य अतिथि व कुलपति ने प्रशंसा की। इस योग सेशन का सजीव प्रसारण CSJM University, Kanpur and Wellness On Facebook Page पर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 अनिल कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस के निदेशक डॉ. प्रवीन कटियार ने किया।
इस अवसर पर योग शिक्षिका कु0 सोनाली धनवानी, योग शिक्षक अजीत श्रीवास्तव, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस के शिक्षक डॉ. मुनीश रस्तोगी, डॉ. दिग्विजय शर्मा, चन्द्रशेखर कुमार, डॉ. के.के. पाण्डेय, डॉ. भारती दीक्षित, डॉ. वर्षा प्रसाद, नेहा शुक्ला, डॉ. संदेश गुप्ता, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. बृजेश कटियार, डॉ. विवेक सिंह सचान व अन्य शिक्षक गण तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे।