Breaking News

धान क्रय नीति निर्धारित, प्रदेश के किसानों को मिलेगा 1940 रुपये प्रति कुंतल कॉमन धान का समर्थन मूल्य

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों को उनकी उपज का उचित एवं लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धान क्रय नीति निर्धारित कर दी है। केन्द्र सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के तहत कॉमन धान का समर्थन मूल्य 1940 रुपये प्रति कुन्तल और ग्रेड-ए का समर्थन मूल्य 1960 रुपये प्रति कुन्तल तय किया गया है। प्रदेश कैबिनेट ने इसे बुधवार को मंजूरी दे दी है।

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में लखनऊ सम्भाग के जिले हरदोई, लखीमपुर तथा सम्भाग बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी में धान क्रय की अवधि एक अक्तूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक और लखनऊ सम्भाग के लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव व चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर एवं प्रयागराज मण्डलों में एक नवम्बर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक होगी। 

धान विक्रय से पूर्व कृषक पंजीयन और समस्त क्रय एजेंसियों पर ऑनलाइन धान क्रय की प्रक्रिया अनिवार्य की गई। किसानों से धान खरीद कम्प्यूटराइज्ड सत्यापित खतौनी, फोटोयुक्त पहचान प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड के आधार पर की जाएगी। सभी क्रय एजेंसियों द्वारा धान के मूल्य का भुगतान केंद्र सरकार के पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से धान क्रय के 72 घंटे के अंदर किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान क्रय के लिए  निर्धारित क्रय अवधि में कृषकों द्वारा क्रय केन्द्रों पर बिक्री के लिए लाए गए निर्धारित गुणवत्ता के धान का क्रय किया जाएगा, परंतु क्रय के लिए बोरों एवं किसानों के भुगतान के लिए वित्तीय व्यवस्था प्रबंधन के मद्देनजर संभावित क्रय लक्ष्य 70 लाख मी. टन तय किया गया है। 

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में 4,000 क्रय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 1100, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (पीसीएफ) के 1500, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड (पी.सी.यू.) के 600, उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के 200, उ0प्र0 उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) के 300 और भारतीय खाद्य निगम के 300 क्रय केन्द्र सम्मिलित हैं।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *