Breaking News

यूपी चुनाव 2022 : आजम खान ने प्रस्तावक के माध्यम से किया नामांकन, सीतापुर जेल में भरा था पर्चा

रामपुर। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मो.आजम खान का नामांकन पत्र गुरुवार को जमा हो गया। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को सीतापुर जेल में आजम खान से नामांकन पत्र भरवाने के साथ ही अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी कराई गई थीं। आजम खान के चीफ इलेक्शन एजेंट असीम रजा ने बताया कि उनका नामांकन आज दाखिल कर दिया गया है।  उन्‍होंने बताया कि प्रस्तावक की हैसियत से मैंने नामांकन दायर किया है। गौरतलब है कि आजम खान ने अपने वकील के जरिए पर्चा दाखिल करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। इस पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को पर्चा दाखिल करने की इजाजत दे दी थी। कोर्ट का आदेश फैक्स के जरिए जेल प्रशासन को भेजा गया था। सीतापुर जेल अधीक्षक आर.एस. यादव ने बताया था कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) रामपुर के आदेश के अनुसार, सपा नेता आजम खान के पर्चा दाखिला के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी को भेजा गया था। जेल में सारी औपचारिकताएं पूरी की गईं। 

बता दें, कि सपा सांसद मोहम्मद आजम खां 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। अधिकतर मामलों में कोर्ट द्वारा उनकी जमानत मंजूर की जा चुकी है। अजीमनगर थाने में दर्ज शत्रु संपत्ति को जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने के मामले में जमानत लंबित है, जबकि लखनऊ के भी एक मामले में अब तक जमानत नहीं हो सकी है। सपा ने आजम खां को शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। रामपुर में दूसरे चरण में वोटिंग होनी है। 28 जनवरी यानी कल ही नामांकन की अंतिम तारीख है।

About rionews24

Check Also

पोषण पखवाड़े का 7वां संस्करण मनाएगा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) कुपोषण से निपटने के लिए 8 अप्रैल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *