Breaking News

आजादी का अमृत महोत्सव : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा 75 गांवों में आयोजित किये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम

कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में शुक्रवार को सेंटर फॉर एकेडिमिक्स में आयोजित एक प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

जिसमें 10 अगस्त 2022 को आर.के. देवी आई रिसर्च इंस्टीट्यूट, कानपुर एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया के सहयोग से 75 ग्राम/मलिन बस्तियों में नेत्र रोगों की निशुल्क स्क्रीनिंग/उपचार परियोजना तथा जे.के. कैंसर इंस्टीट्यूट के सहयोग से कैंसर की निशुल्क स्क्रीनिंग परियोजना का उद्घाटन एवं विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स द्वारा 12 से 15 अगस्त तक विश्वविद्यालय से संबद्ध 75 गांवों  में ‘हर घर तिरंगा‘ के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों का शुभारम्भ राज्यपाल महोदया द्वारा किया जायेगा।

साथ ही साथ दिनांक 10 अगस्त को ही राज्यपाल महोदया द्वारा 25 गांवों में पालीवाल डायग्नोस्टिक्स प्रा. लि. के सहयोग से चलने वाले निशुल्क एनेमिया स्क्रीनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया जायेगा। कुलपति प्रो. पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स द्वारा विश्वविद्यालय से संबंद्ध 07 जनपदों के 75 गाँवों में निम्नलिखित  कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

12 अगस्त 2022 को नेत्र रोगों की स्क्रीनिंग, सरकार की आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की ग्रामीणों को जानकारी प्रदान करना ग्रामीणों को तिरंगा झंडों का वितरण।

13 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स द्वारा प्रभात फेरी निकालना, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन वृत्त से ग्रामीणों को अवगत कराना। 

14 अगस्त 2022 को स्थानीय प्रधान के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 75 पौधों का रोपण, सांय में ग्राम चौपाल का आयोजन।

15 अगस्त 2022 को स्थानीय ग्राम प्रधान के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं वालंटियर्स द्वारा स्थानीय पंचायत भवन विद्यालय आदि में झंडा रोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग।

कुलपति ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स 12 से 15 अगस्त तक 75 गांवों में एक मुट्ठी अनाज दान देने के लिये आग्रह करेंगे। दान में मिले अनाज से भरे पात्र गांव के सबसे गरीब व्यक्ति को प्रदान किये जायेंगे।

आर.के.देवी इंस्टीट्यूट के निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवध दुबे ने बताया कि नेत्र रोगों की निशुल्क स्क्रीनिंग/उपचार परियोजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में कानपुर नगर में विश्वविद्यालय सभागार एवं सुशीला देवी नेत्र चिकित्सालय, बिठूर, कानपुर देहात में आर.के. देवी सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल, पुखरायां, कन्नौज में प्रेमपुर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में नेत्र रोगों की निशुल्क स्क्रीनिंग/उपचार शिविर लगाया जा रहा है। चयनित 75 ग्राम/मलिन बस्तियों में निरन्तर नेत्र रोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी। 

जे.के. कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. एस.एन. प्रसाद ने बताया कि 75 ग्राम/मलिन बस्तियों में कैंसर रोग विशेषज्ञ जाकर कैंसर रोग की निशुल्क स्क्रीनिंग करेंगे। प्रथम चरण में विश्वविद्यालय सभागार में निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर  लगाया जा रहा है। 

पालीवाल डायग्नोस्टिक प्रा. लि. के निदेशक  डॉ. उमेश पालीवाल ने बताया कि 25 गांवों में निशुल्क एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर लगाये जायेंगे। इन गांवों में ग्रामीणों की हेमोग्लोबिन, रैंडम ब्लड शुगर आदि जांच निशुल्क की जाएगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एरिया रीजनल मैनेजर शशांक  सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जनधन खाते के संबंध गांवों में जानकारी देगी।

विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी एवं कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 10 से 15 अगस्त तक जो कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे उनमें लेखन एवं स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पेंटिंग एवं तिरंगे के सफर पर आधारित प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, परिसर में प्रभात फेरी, राष्ट्रभक्ति पर आधारित ओज का कवि सम्मेलन, राष्ट्रभक्ति पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री का प्रदर्शन, राष्ट्रभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं उत्कृष्ट सेल्फी हेतु पुरस्कार वितरण, विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों/कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक संस्थान/विभाग/घर पर तिरंगा फहराया जाना शामिल है। 

विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. के. एन. मिश्रा एवं विश्वविद्यालय में अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन कटियार ने बताया कि 07 जनपदों के 75 गांवों में राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

इस प्रेस वार्ता में सी.एस.जे.एम. एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ. सिधांशु राय, राष्ट्रीय सेवा योजना की विश्वविद्यालय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा ममोरिया, डॉ. मानस उपाध्याय, निदेशक, महाविद्यालय विकास परिषद डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी, सम्पत्ति अधिकारी डॉ. प्रवीन भाई पटेल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *