कानपुर। विश्वकर्मा जयंती के अवसर शनिवार को जन शिक्षण संस्थान, कानपुर द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेन्द्र मैथानी, विधायक, गोविंद नगर विधानसभा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के साथ हुई। इसके बाद जन शिक्षण संस्थान के प्रतिभागियों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संस्थान के निदेशक सुशील कुमार पाठक द्वारा विधायक सुरेन्द्र मैथानी को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत करते हुए जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षणों से सम्बन्धित कई योजनाओं के बारे में बताया गया। विधायक मैथानी द्वार जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित 416 सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
मुख्य अतिथि द्वारा सफल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी द्वारा कौशल विकास से सम्बन्धित कई योजनाओं की शुरुआत किया गया है। उन्होंने कहा, विभिन्न प्रशिक्षणों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रतिभागियों के लिए कानपुर में ही रोजगार के नये-नये अवसर प्रदान करते हेतु इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन शिक्षण संस्थान, कानपुर के निदेशक सुशील कुमार पाठक, सुनील शुक्ला, सहा. कार्यक्रम अधिकारी, रुचि गुप्ता, मनोज कुमार पाण्डेय, प्रह्लाद कुमार तिवारी, विजय अग्निहोत्री, प्रीति गुप्ता, रीता शर्मा, रंजू श्रीवास्तव, निशात फातिमा, शिखा शर्मा, साक्षी त्रिवेदी, करुणा दीक्षित, पूनम शुक्ला, सृष्टि पाल आदि उपस्थित रहे।