Breaking News

लोकसेवा सम्मान से नवाजे गए वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. योगेंद्र सिंह और युवा डॉ. दीक्षा कटियार 

कानपुर।  डॉक्टर समाज में लोगों के लिए जीवन रक्षक के रूप में देखे जाते हैं।  समाज में अपने कर्तव्यों और निस्वार्थ सेवा के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले दो चिकित्सकों को  वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश (पीडब्ल्यूए) के लोकहित में चले एक माह निशुल्क सेवा ड्राइव में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया  है। पीडब्ल्यूए उत्तर प्रदेश द्वारा वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ योगेंद्र सिंह यादव और डॉ दीक्षा कटियार को लोकसेवा के लिए सम्मान पत्र  प्रदान किया। पीडब्ल्यूए की ओर से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संजय कटियार ने डॉक्टर्स को सम्मान पत्र भेंट किया और लोकहित में उनकी सेवा और सहयोग की सराहना की गई।

पीडब्ल्यूए के महासचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि समाज में असहाय और निर्धनों के लिए मदद में डॉक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई है,साथ ही इनके द्वारा निशुल्क औषधीय वितरण में सहयोग भी दिया गया है। डॉक्टर्स ने अपने चिकित्सकीय पेशे के एक हिस्से में पीडब्ल्यूए के साथ जुड़कर लोकहित में गरीब असहायों की मदद में अपना योगदान दे रहे हैं।  उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में गायत्रीपुरम गली नम्बर 3 कल्याणपुर में एक स्थाई निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा क्लिनिक भी संचालित किया जा रहा है जहाँ असहाय और निर्धनों के स्वास्थ्य सेवा के लिए मदद दी जाती है। वार्ता में विपिन पटेल, अजय सिंह, प्रदीप सिंह, सुमित शर्मा आदि रहे।

About rionews24

Check Also

आईआईटी कानपुर : क्लास ऑफ 1965 के छात्रों ने ‘पायनियरिंग रिसर्च एंड इनोवेशन अवार्ड’ के लिए 2.5 करोड़ रुपये देने का संकल्प लिया

कानपुर। सौहार्द और बंधन की उल्लेखनीय भावना के साथ में, आईआईटी कानपुर का पायनियर बैच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *