लॉस एंजिल्स में संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड ग्रैमी 2025 का एलान हो गया है। गायिका बियॉन्से ने तीन अवॉर्ड अपने नाम किए। वहीं, चंद्रिका टंडन ने भी पुरस्कार अपने नाम किया। कार्यक्रम की मेजबानी टीवी की चर्चित हस्ती और लेखक ट्रेवर नोआ ने किया।
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की लिस्ट को रिकॉर्डिंग अकादमी ने जारी की है इस बार के ग्रैमी में अमेरिकी गायिका बियॉन्से ने इतिहास रच दिया है और दो बड़ी कैटेगरी में जीत का परचम लहराया है।
उनके अलावा रैपर कैंड्रिक लैमर (Kendrick Lamar) को सॉन्ग ऑफ द ईयर और गायिका चैपल रोआन (Chappell Roan) ने कई दिग्गज गायकों को हराकर गोल्डन ग्रामाफोन अपने नाम किया है।
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट
लॉस एंजेलिस में 3 फरवरी यानी आज रिकॉर्डिंग अकादमी की तरफ से 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स विजेताओं के नाम की अनाउंसमेंट की है, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है-
सॉन्ग ऑफ द ईयर (नॉट लाइक अस)- केंड्रिक लमर (Kendrick Lamar)
एल्बम ऑफ द ईयर (काउब्वॉय कार्टर) – बियॉन्से (Beyonce)
गोल्डन ग्रामोफोन- चापेल रोअन (Chappel Roan)
बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स (Kacey Musgraves)
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)- डेनियल निगरो (Daniel Nigro)
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग)- सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter)
बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग)- डोएची (Doechii)
बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग – वन हेललूजाह (One Hallelujah)
बेस्ट कंट्री एल्बम (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग)- बियॉन्से (Beyonce)
बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)- एमी एलन (Ammy Allen)
बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक (Karen Slack)
बेस्ट मेलोडिक रैप परफॉर्मेंस (3 एएम सॉन्ग)- रैप्सडी (Rapsody)
बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लिबरन सॉन्ग)- शकीरा (Shakira)
बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग)- द रोलिंग स्टोन (The Rolling Stones)
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट – चापेल रोअन (Chappel Roan)
डॉ. ड्रे ग्लोबल इम्पेक्ट अवॉर्ड- एलिसिया कीज (Alicia Keys)
बेस्ट पॉप ड्यू/ ग्रुप परफॉर्मेंस (डाई विद ए स्माइल)- लेडी गागा (Lady Gaga) और ब्रून मार्स (Bruno Mars)