Breaking News

आईआईटी कानपुर : पीएचडी छात्र ने की खुदकुशी

कानपुर। आईआईटी में एक बार फिर से पीएचडी स्कॉलर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। छात्रों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। आईआईटी प्रशासन अधिकारी और पुलिस अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार को सुसाइड की जानकारी दी गई है। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया है। शव ले जाने के लिए परिवार के लोग कानपुर के लिए रवाना हो गए। 

नोएडा के सेक्टर 71 में रहने वाले रामसूरत यादव का 24 वर्षीय बेटा अंकित यादव कानपुर आईआईटी से केमिस्ट्री से पीएचडी कर रहा था। उसका पीएचडी का पहला साल चल रहा था। आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी को 5 बजे सूचना मिली कि आईआईटी कैंपस के हॉस्टल एच-103 में छात्र का शव लटका है। 

काफी देर से छात्र अपने फोन कॉल और दरवाजा खटखटाने पर कोई रिस्पांस नहीं दे रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाने की पुलिस और आईआईटी प्रशासन दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो फंदे से शव लटका मिला।  एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि छात्र के पास से सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन छात्र ने उसमें किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

About rionews24

Check Also

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बन गया है : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री का ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *