Breaking News

विकास दुबे के करीबी रणबीर शुक्ला और प्रभात मिश्रा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी रणबीर शुक्ला और प्रभात मिश्रा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। प्रभात मिश्रा को पुलिस ने फरीदाबाद के होटल से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि प्रभात पुलिस की कस्टडी से भाग रहा था इसके बाद मुठभेड़ में प्रभात को मार गिराया गया।
इटावा में विकास दुबे के करीबी रणबीर शुक्ला को मार गिराया गया है। पुलिस के मुताबिक रणबीर शुक्ला ने देर रात महेवा के पास हाईवे पर स्विफ्ट डिजायर कार को लूटा था उसके साथ तीन और बदमाश थे, पुलिस को लूट की जैसे ही खबर मिली, पुलिस ने चारों को सिविल लाइन थाने के काचुरा रोड पर घेर लिया। पुलिस और रणबीर शुक्ला के बीच फायरिंग शुरू हो गई, इस फायरिंग के दौरान रणबीर शुक्ला को ढेर कर दिया गया, हालांकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे, इटावा पुलिस ने आस-पास के जिले को अलर्ट कर दिया है। रणबीर शुक्ला पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था, वह भी कानपुर शूटआउट का एक आरोपी था।
वहीं प्रभात मिश्रा के एनकाउंटर के बारे में बताते हुए आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस टीम प्रभात को लेकर फरीदाबाद से आ रही थी रास्ते में गाड़ी पंचर हो गई, इस दौरान प्रभात ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, इसके बाद मुठभेड़ में प्रभात मारा गया है कुछ सिपाही घायल हुए हैं।

About admin

Check Also

एक्जिट पोल के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने व्यक्त किया संदेह

लखनऊ। देश में लोकतंत्र का पर्व लोकसभा चुनाव 2024, एक जून को संपन्न हो गया। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *