कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह के निर्देशन में एक्रिप् ऑन एग्रोमीटरोलॉजी योजना के एससी-एसटी मद के अंतर्गत फलदार पौधों का वितरण एवं रोपण का कार्यक्रम ब्लॉक एवं तहसील बिल्हौर, कानपुर नगर में ग्राम पंचायत नानामऊ के अंतर्गत नानामऊ, डोलिया पुरवा, कुशहा, ढाका पुरवा में किया गया। मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद सागर, विधायक एवं डॉक्टर एच. जी. प्रकाश, निदेशक शोध द्वारा किसानों को 600 फलदार पौधों का वितरण एवं रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर एसएन सुनील पांडे, कृषि मौसम वैज्ञानिक वैज्ञानिक डॉक्टर मोहम्मद समीम, असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च, डॉक्टर भानु प्रताप यादव, डॉक्टर सी. वी. सिंह एवं अजय मिश्रा उपस्थित रहे।
Check Also
उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की
कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …