Breaking News

कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने हमला किया है। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को अपनी बड़ी बहन बताया और कहा कि वो हमेशा मेरी बहन रहेंगी। उन्होंने सवाल किया कि मंत्री शाह ने कर्नल कुरैशी को आतंकियों की बहन सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि वो मुसलमान है। ये कितना भी नाटक कर लें लेकिन मुस्लिम से अपनी नफरत को छुपा नहीं सकते हैं. 

नेहा ने सवाल किया कि “मैं पूछना चाहती हूं कि उसकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा बोलने की। एक आर्मी अफसर को इन्होंने आतंकियों की बहन सिर्फ इसलिए बोला क्योंकि वो मुसलमान है। उस नेता में इतना बड़ा बयान देने का हौसला कहां से आया। ये हौसला उन्हें उस महान नेता से मिला है जो मुसलमानों को पंचर जोड़ने वाला कहता है। ध्यान से सुनो भाजपा वालो कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी अपनी बहन है, मेरी बड़ी बहन है और हमेशा रहेगी।  

उन्होंने कहा कि सच ये है कि बीजेपी के नेता सशक्त महिलाओं को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। उनकी सोच इतनी छोटी है कि ये आज तक हिन्दू मुसलमान से आगे सोच ही नहीं पाए हैं। ये कितनी भी एक्टिंग कर लें लेकिन मुसलमानों से अपनी नफरत को छुपा नहीं सकते। इस नेता ने देशभर की महिलाओं के बल को तोड़ा है। आर्मी के मनोबल को कमजोर को कम किया है और सैन्य बलों में मौजूद महिलाओं को दुखी किया है।

About rionews24

Check Also

भारत का मानवाधिकारों पर प्रतिष्ठित दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू, 21 प्रदेशों के 80 छात्रों कर रहे हैं प्रतिभाग

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने 2-सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *