घाटमपुर। कानपुर नगर के कस्बा घाटमपुर के मुख्य चौराहा पर प्रतिदिन लगने वाला जाम, अधिकारियों और जनसामान्य के लिए मुसीबत बना हुआ है। जाम के कारण दुर्घटना होने की सम्भावना निरन्तर बनी रहती है। इसी को लेकर आज तहसील परिसर स्थित सभागार में उपजिलाधिकारी, अधिशाषी अभियंता नगर पालिका घाटमपुर और थानाध्यक्ष सहित घाटमपुर के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारियों और पत्रकारों के बीच चिंतन मंथन किया गया।
जिसमें सुझाव दिए गए कि सड़क किनारे लगने वाले सब्ज़ी और फलों के ठेले हटाकर मण्डी परिसर में लगाए जाएं। ई- रिक्शा, सवारी वैन, टैक्सी आदि को चिन्हित स्थानों पर ही खड़ा किया जाए। सड़क के बीच बने डिवाइडर की दूरी बढ़ाई जाए और फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को सड़क पर अतिक्रमण से रोका जाए। जाम से निजात पाने के लिए सभी बातों पर अतिशीघ्र कार्रवाई को लेकर उपस्थित अधिकारियों और लोगों में सहमति बनी।
बैठक में उपजिलाधिकारी अरुण श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता उमेश कुमार मिश्र, निरीक्षक अनूप कुमार निगम, मनोज कुमार सिंह, डॉ राम किशन गुप्ता, सुरेश सोनी, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, सिराजी और सूफियान पत्रकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।