बुलंदशहर। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बुलंदशहर जिले की स्याना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पूनम पंडित को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पूनम पंडित, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की नेता थी। लेकिन भाकियू छोड़ने के बाद पूनम ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। किसान आंदोलन के दौरान पूनम पंडित ने सोशल मीडिया पर अपनी ठेठ भाषा के चलते सुर्खियां बटोरी थी। पूनम पंडित के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
कभी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बाउंसर रहीं 26 वर्षीय पूनम पंडित मूल रूप से बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर की रहने वाली हैं। पूनम पंडित शुरुआत से गाजीपुर बॉर्डर के किसान आंदोलन का हिस्सा रहीं। यूपी, दिल्ली, हरियाणा में अनेक मंचों पर जाकर उन्होंने किसानों का समर्थन किया।
बता दें, पूनम नेशनल शूटर भी रह चुकी हैं। उन्होंने रूरल यूथ गेम के अंतर्गत 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। वह नेपाल समेत कई जगह मेडल जीत चुकी हैं।