कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह ने गृह विज्ञान महाविद्यालय स्थित नवनिर्मित महिला छात्रावास में अभिभावक मुलाकात कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि अभिभावक कक्ष के बन जाने से छात्राओं के अभिभावकों को अब कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि अभिभावक कक्ष में माता-पिता अपनी बेटियों से आसानी से मुलाकात कर कुशल क्षेम जान सकेंगे। कुलपति ने उद्घाटन करने के पश्चात छात्रावास में पहुंच कॉमन रूम, भोजन कक्ष, अध्ययन कक्ष और कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए तथा कहा कि विद्यार्थियों को हर सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह संकल्पबद्ध है।
कुलपति द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मौलश्री एवं फलदार पौधों का रोपण भी किया गया। इस दौरान कुलपति ने नवनिर्मित बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया तथा पीएचडी प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्रों को आवंटन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मुनीष कुमार, अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉक्टर पी.के. उपाध्याय, निदेशक प्रसार/समन्वयक डॉ. ए.के. सिंह, संपत्ति अधिकारी डॉ. मानवेंद्र सिंह, डॉ. रश्मि सिंह एवं डॉक्टर नलिनी तिवारी सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।