संतकबीरनगर। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक तरफ जहां सरकार अपनी ओर से जनता तक बेहतर इलाज पहुंचाने के हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ यूपी के संतकबीरनगर जिले के यूथलीडर वैभव चतुर्वेदी ने अपने जिले को अस्थायी कोविड अस्पताल की सौगात दी है। इस कोविड अस्पताल को वैभव चतुर्वेदी ने अपने खर्चे पर बनवाया है जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर बनकर तैयार इस अस्थायी कोविड अस्पताल को वह जल्द ही प्रशासन को सुपुर्द करेंगे। जिसके बाद इस अस्थायी कोविड हॉस्पिटल में कोरोना मरीजो का इलाज विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा।
अपने गृह जिले की जनता के हर सुख दुख में शामिल होकर उनका ध्यान रखने के नाम पर जाने जाने वाले वैभव चतुर्वेदी ने कोविड संक्रमण के बढ़ते फैलाव के मद्देनजर बड़ा कदम उठाते हुए जिले को अस्थायी कोविड अस्पताल की सौगात दी है। जिसमे आईसीयू बेड, बाइपेप यूनिट और वेंटीलेटर की व्यवस्था रहेगी जहाँ गम्भीर रोगियों का इलाज किया जाएगा वहीं सामान्य रोगियों के लिए पृथक वार्ड की व्यवस्था की गयी है। वर्तमान में 100 बिस्तर की क्षमता के साथ यह अस्थाई कोविड अस्पताल बनकर तैयार है। जिसे वैभव चतुर्वेदी जल्द ही प्रशासन को सुपुर्द करेंगे। आपको बता दें अस्थाई कोविड अस्पताल में विशेषज्ञ, चिकित्सक तथा वे सारे संसाधन उपलब्ध होंगे जो कोरोना मरीज़ो का इलाज करने में आवश्यक है।
वैभव चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का निश्शुल्क इलाज होगा। कंसंट्रेटर के साथ ही वेंटीलेटर की व्यवस्था की जा रही है। रेमडेसिविर समेत अन्य दवाओं की भी व्यवस्था निशुल्क होगी। जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी दे दी गई है। एक सप्ताह के अंदर अस्पताल संचालित होगा। संसाधनों की व्यवस्था उनकी होगी। देखरेख और संचालन जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा करेगा। मकसद सिर्फ इतना है कि कोरोना से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की जिंदगी इलाज के अभाव में न जाए।