कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के बीएससी ऑनर्स कृषि के पंचम सेमेस्टर में अध्ययनरत 122 छात्र एवं छात्राओं का पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम 10 अप्रैल से 14 अप्रैल 2014 तक किया जा रहा है। इस संबंध में डॉ. राजीव कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि यह भ्रमण दल वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून का भ्रमण करेगा। संस्थान की पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन एवं प्रक्रियाओं का विकास, बंजर भूमि के पुनर्वास, वन उत्पादकता में वृद्धि, रोपण स्टॉक में सुधार तथा काष्ठ व अकाष्ठ वन उत्पादों का कुशल उपयोग आदि इन परियोजनाओं के विषय में अधिकारियों, वैज्ञानिकों तथा छात्र-छात्राओं के बीच संवाद होगा।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा स्थापित सगंध पौधा संस्थान का भी भ्रमण किया जाएगा। जहां पर छात्र पाली हाउस, नेट हाउस, वर्मी कल्चर यूनिट आदि संरचनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। सगंध पौधा संस्थान में उच्च तकनीक की नर्सरी स्थापित है। जहां पर उच्च गुणवत्ता युक्त पौधरोपण सामग्री तैयार करने की तकनीक को छात्रों को दिखाया जाएगा।
डॉ. राजीव द्वारा बताया गया कि छात्र छात्राओं को देहरादून स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, द्वारा वित्त पोषित भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान का भी भ्रमण कराया जाएगा, जहां पर मिट्टी एवं जल संरक्षण की नवीनतम विकसित तकनीक को भी छात्र-छात्राओं को दिखाए जाएगा तथा मिट्टी की उर्वरता लंबे समय तक कैसे बनी रहे, इस संबंध में भी वैज्ञानिकों के व्याख्यान कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त रेशम कीट पालन तथा ओएनजीसी देहरादून का भी भ्रमण कराया जाएगा। भ्रमण दल की अगुवाई डॉo राजीव, डॉo एसएन पांडे तथा डॉo रीता तिवारी द्वारा की जा रही है।